ब्रिटेन चुनाव में रिकॉर्ड 29 भारतीय मूल के नेताओं ने दर्ज की जीत, सिख सबसे ज्यादा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ब्रिटेन के आम चुनावों में कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी को जीत मिली है और ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। हाउस ऑफ कॉमंस की 650 सीटों में से लेबर पार्टी ने 412 और कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीटों पर जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि ब्रिटेन चुनाव में इस बार भारतीयों का दबदबा रहा है। इस साल भारतीय मूल के रिकॉर्ड 29 नेता सांसद चुने गए हैं।