2014 में अडानी 609वें अमीर थे- फिर जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच गए: राहुल गांधी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्र सरकार और उद्योगपति गौतम अडानी पर हमला किया। उन्होंने कहा, "2014 में गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया, अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।" इसके दौरान एनडीए मेंबर्स ने ऐतराज भी जाहिर किया कि आप प्रधानमंत्री पर बिना आधार के आरोप लगा रहे हैं।