आखिर क्यों आयरलैंड के पुजारी से मिलते ही रो पड़े जो बाइडेन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: CNN
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हालिया एक आयरिश चर्च का दौरा किया जहां उनके बेटे ब्यू का अंतिम संस्कार करने वाले पादरी फादर रिचर्ड गिबन्स मौजूद थे। इस दौरान बाइडेन फादर गिबन्स के सामने फूट-फूट कर रोए और अपने परिवार के लिए मोमबत्ती जलाई। वाल्टर रीड मिलिट्री हॉस्पिटल में काम करने वाले आयरिश पादरी ओ'ग्रेडी ने बाइडेन के बेटे हंटर और उनकी बहन वैलेरी से 10 मिनट तक बातचीत की।
