अमेरिका ने पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना को किया ब्लैकलिस्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Abp live
अमेरिका ने व्लादिमीर पुतिन व रूस के खिलाफ नई पाबंदियों का ऐलान करते हुए पुतिन की कथित प्रेमिका अलीना मारतोवना काबेवा का वीजा निरस्त किया और उन्हें ब्लैकलिस्ट किया। दरअसल, 39 वर्षीय अलीना की पुतिन के साथ नजदीकियां हैं। अलीना रूसी संसद ड्यूमा की पूर्व सदस्य है और नेशनल मीडिया ग्रुप की मौजूदा प्रमुख भी हैं। वहीं, अलीना मारतोवना काबेवा पर यूरोपीय संघ व ब्रिटेन ने भी पाबंदियां लगाई हैं।
