इजरायल को और सैन्य मदद भेजेगा अमेरिका, नेत्जाह येहुदा बटालियन पर लगा सकता है प्रतिबंध
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका की ओर से इजरायल के लिए एक राहतभरी तो एक बुरी खबर है। अमेरिकी संसद ने इजरायल के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की नई सैन्य सहायता को मंजूरी दे दी है। आलोचनाओं के बावजूद इसे अमेरिका का बड़ा कदम माना जा रहा है। दूसरी ओर, अमेरिका इजरायल की एक सैन्य बटालियन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है। ये प्रतिबंध बटालियन द्वारा फिलिस्तीनी लोगों पर किए गए मानवाधिकार उल्लंघन के बाद लगाए जा सकते है।