अमेरिका-ब्रिटेन का यमन पर तीसरा संयुक्त हमला, हूती विद्रोहियों के 36 ठिकानों को बनाया निशाना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन स्थित हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर फिर से हमले करना शुरू किए हैं। शनिवार को एक संयुक्त अभियान में यमन में 13 जगहों पर हूती विद्रोहियों के 36 ठिकानों पर हमले किए गए। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार, इन संयुक्त हमलों के तहत हूती विद्रोहियों के हथियार भंडारण केंद्रों, मिसाइलों और लॉन्चरों, वायु रक्षा प्रणालियों और रडार से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये हूती विद्रोहियों पर तीसरा संयुक्त हमला है।