अमित शाह बोले, "2002 के बाद इनकी दंगे करने की हिम्मत नहीं हुई", अब ओवैसी ने किया पलटवार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ndtv
गुजरात में एक रैली में अमित शाह ने कहा था कि, 'कांग्रेस के वक्त पर आए दिन दंगे होते थे लेकिन 2002 के बाद से इन लोगों की दंगे करने की हिम्मत नहीं हुई।' केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, '2002 में आपने जो सबक सिखाया था, वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारी आपके द्वारा रिहा किए जाएंगे। आपने क्या सबक सिखाया कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए?'