पुलिस को चकमा देकर होशियारपुर पहुंचा अमृतपाल, जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला छावनी में तब्दील
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the wire
पंजाब पुलिस को चकमा देकर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह फिर पंजाब में घुसा। मंगलवार को उसे दिल्ली के लक्ष्मी नगर में घूमता पाया गया था। अब वह पंजाब के होशियारपुर में बताया जा रहा है। फगवाड़ा से उसके 2 साथी हिरासत में लिए गए। जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रात भर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब पैरामिलिट्री फोर्स भी बुला ली गई है।