अमूल बनाम आविन: कर्नाटक के बाद अब तमिलनाडु में 'दूध' पर घमासान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
तमिलनाडु में अमूल दूध की एंट्री पर स्थानीय ब्रांड आविन ने आपत्ति जताई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा कि अमूल से तमिलनाडु की को-ऑपरेटिव कंपनी आविन को नुकसान हो रहा है। अमूल, आविन से ही दूध खरीद कर बेच रहा है, जिससे आविन को नुकसान हो रहा है। उन्होंने दक्षिणी राज्यों में अमूल दूध की खरीद पर रोक लगाने की मांग की।
