मोदी सरकार की एक और सफलता, छत्रपति शिवाजी का 'वाघ नख' भारत को लौटाएगा ब्रिटेन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा इस्तेमाल किए गए बाघ के पंजे के आकार के खंजर ‘वाघ नख’ को ब्रिटेन वापस लौटाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस बाघ के पंजे के आकार के खंजर का इस्तेमाल 1659 में बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान को मारने के लिए किया था. अब इस खंजर को ब्रिटेन के अधिकारी वापस देने को सहमत हो गए हैं. महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की लंदन यात्रा करेंगे.