मैक्सिको में सशस्त्र बलों का डेटा हैक, राष्ट्रपति की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लीक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The record
मैक्सिको में बीते दिनों सशस्त्र बलों का डेटा हैक कर लिया गया था। इस दौरान राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लीक हो गई थीं। खुद उन्होंने ही इसकी पुष्टि की थी। हालांकि कहा जा रहा है कि सेना से जुड़ी कोई संवेदनशील जानकारी लीक नहीं हुई है। कथित तौर पर सेना का करीब छह टेराबाइट डेटा चोरी किया गया है। हैकर्स को 'गुआकामाया' या 'मैकॉ' ग्रुप के रूप में पहचाना गया है।
