Tipu Express का नाम बदलने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'BJP कभी भी टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी'
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Twitter
भारतीय रेलवे ने मैसूर के शासक रहे टीपू सुल्तान के नाम पर चलने वाली टीपू सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडयार एक्सप्रेस रख दिया है. इस पर एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदु्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया. टीपू से बीजेपी चिढ़ गई है.