अशोक गहलोत बोले- केंद्र सरकार बौखला गई, INDIA के कारण लेकर आई महिला आरक्षण विधेयक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार बौखला गई है और वो INDIA के कारण महिला आरक्षण विधेयक लेकर आई है। मुंबई पहुंचे गहलोत ने पत्रकारों से कहा, "केंद्र सरकार बौखला गई है। जब से INDIA गठबंधन हुआ है, ये सारे फैसले वहीं आ रहे हैं कि देश को क्या संदेश दें। महिलाओं (आरक्षण) का कैबिनेट के अंदर प्रस्ताव पारित किया है। 9 साल पहले कर सकते थे, इनके पास बहुमत है।"