असम सरकार 12वीं पास करीब 35,800 छात्र-छात्राओं में स्कूटर बांटेगी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Gulf news
असम सरकार इस साल 12वीं पास करीब 36,000 छात्रों में स्कूटर बांटेगी, जिनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया। राज्य मंत्रिमंडल ने 258.9 करोड़ रुपये की लागत से कार्यक्रम को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। कुल 35,800 छात्रों में 29,748 लड़कियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की, 6,052 लड़कों ने 75% अंक हासिल किए इन सभी को स्कूटर मिलेगा।
