बाजवा को फ्रांस में मिलीं गालियां; अफगान नागरिक बोला- तुमने मेरा मुल्क बर्बाद कर दिया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: etv bharat
पत्नी संग छुट्टियां मनाने पेरिस पहुंचे पूर्व पाकिस्तानी सेनाप्रमुख कमर जावेद बाजवा को एक अफगान नागरिक ने फ्रांस में गालियां दीं। उसने बाजवा से कहा कि तुमने तालिबान के साथ मिलकर हमारा मुल्क तबाह कर दिया। शख्स बाजवा पर जिहाद को बढ़ावा देने और ह्लयूमन राइट्स वॉयलेशन के आरोप लगाता है। कुछ देर में बाजवा उठकर चल देते हैं। ये शख्स पीछे चलता है और फिर उन्हें गालियां देता है।