भगवंत मान सरकार खोलेगी 500 नए आम आदमी क्लीनिक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: tribune india
पंजाब में 500 नए आम आदमी क्लीनिक खुलेंगे। 26 जनवरी 2023 को जिन्हें जनता को सौंपा जाएगा। इससे पहले 15 अगस्त 2022 को 100 आम आदमी क्लीनिक खोले गए थे। बता दें, बीते चार महीनों इन क्लीनिक्स में 5,35,487 लोग इलाज़ के लिए पहुंचे हैं। जबकि 69,870 लोगों ने टेस्ट करवाए हैं। सरकार का दावा है कि इन क्लीनिकों में 90 प्रतिशत मरीजों को इलाज की सुविधा मिल रही है।
