भारत जोड़ो यात्रा: राहुल बोले- "कश्मीरियों और फौजियों की तरह मैंने अपनों को खोने का दर्द सहा"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: First India
राहुल गांधी बोले, "मैं कन्याकुमारी से चला था। मुझे लगा था कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने में मुश्किल नहीं होगी। शायद मैं काफी वर्जिश करता हूं, इसलिए थोड़ा सा अहंकार आ गया। मगर फिर बात बदल गई। 5-7 दिन चलने के बाद जबरदस्त प्रॉब्लम हुई थी। थोड़ा अहंकार उतर गया, मैं सोचने लगा कि जो 3500 किलोमीटर हैं, उन्हें चल पाऊंगा कि नहीं। लेकिन मैंने ये काम पूरा किया।"
