बिहार के 7,841 गांव सूखाग्रस्त घोषित, हर परिवार को राज्य सरकार देगी 3,500 रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Live Hindustan
बिहार के 11 जिलों के 7,841 गांवों सूखाग्रस्त घोषित हुए। इस फैसले पर कैबिनेट की मुहर लगी। राज्य सरकार इन गांवों के हर परिवार को विशेष सहायता के रूप में 3500 रुपये देगी। ये सभी गांव 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के अंतर्गत आते हैं। बता दें, इन क्षेत्रों में 30 प्रतिशत से अधिक की बारिश की कमी के कारण 70 फीसदी से कम क्षेत्र में फसल की उपज हुई।
