x

मुंबई की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी काली-पीली टैक्सी, जानें अहम बातें

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

दशकों तक मुंबई की पहचान रही काले-पीले रंग की प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी अब सड़कों पर दिखाई नहीं देगी। सोमवार को आधिकारिक तौर पर ये टैक्सियां शहर की सड़कों से हटा दी जाएंगी, जिन्हें प्यार से लोग 'काली-पीली' भी कहते हैं। आखिरी पद्मिनी टैक्सी को 29 अक्टूबर, 2003 को ताड़देव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में पंजीकृत किया गया था। इसके मालिक अब्दुल करीम कारसेकर इसे 'मुंबई की शान' कहते हैं।