बीएमसी ने मुंबई के माहिम बीच से हटाई दरगाह, राज ठाकरे ने दी थी धमकी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zee News
मुंबई में माहिम बीच पर बनी दरगाह को बीएमसी ने भारी पुलिस बल के बीच हटा दिया है। ऐसा कोस्टल रेगुलेशन जोन एक्ट के उल्लंघन के चलते किया गया और मंत्री दीपक केसरकर ने स्पष्ट किया कि यह फैसला बिना किसी धर्म के पक्षपात के लिया गया है। बता दें, इससे पहले राज ठाकरे ने धमकी दी थी कि अवैध दरगाह नहीं हटी तो वहीं पर गणपति मंदिर भी बनेगा।