बोरिस जॉनसन से पार्टीगेट केस में होगी पूछताछ, संसद को गुमराह करने का आरोप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Star
पार्टीगेट मामले को लेकर आज बोरिस जॉनसन से पूछताछ होगी। उन्होंने अनजाने में संसद को गुमराह करने की बात स्वीकार की और जांच समिति को यह कहते हुए 52 पन्नों की एक फाइल सौंपी कि उन्होंने जानबूझकर या लापरवाही से काम नहीं किया। बोरिस जॉनसन का दावा है कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उनके वकील ने उन्हें वह जानकारी दी थी जो उन्होंने संसद को दी थी।
