ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने की 'RRR' की तारीफ, उत्साहित हुए राजामौली
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का पिछले साल दुनियाभर में डंका बजा था। खासकर ऑस्कर के लिए फिल्म के कैंपेन ने इसे विश्वभर में लोकप्रियता दिलाई थी। वैश्विक समारोहों में कई फिल्मी हस्तियों ने फिल्म और निर्देशक राजामौली की खूब तारीफ की। अब ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने फिल्म 'RRR' को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है।लूला G-20 सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में उपस्थित थे।