x

ईयू से हुए समझौते के दस्तावेज सामने आते ही शुरू हुआ ब्रेग्जिट करार का विरोध

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

शनिवार को ब्रिटेन और ईयू के बीच हुए समझौते का 2000 पेज का दस्तावेज जारी किया गया। वहीं इस समझौते का कई हलकों से जोरदार विरोध शुरू हो गया है। इतना ही नहीं ईयू से हुए करार को लेकर ब्रेग्जिट के लिए अभियान चलाने वाले समूह और सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के कई सांसद खुलकर इस समझौते के खिलाफ आ गए हैं। फिलहाल, प्रधानमंत्री जॉनसन के लिए राहत की बात यह है कि विपक्षी लेबर पार्टी ने करार का समर्थन किया है।