यूपी में अतीक अहमद के फाइनेंसर के घर चला बुलडोजर, 40 संपत्तियों की पहचान की गई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Print
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद के फाइनेंसर माशूक के 3 करोड़ के घर को गिराया। मकान जहां बना था, वहां से एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया शुरू होता है। इसके निर्माण पर एयरफोर्स ने आपत्ति जताई थी। बावजूद इसके माशूक ने दबंगई से घर बनाया। शहर में अतीक अहमद के गुर्गों और शूटरों की 40 संपत्तियों की पहचान की गई है। इन अवैध संपत्तियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन होना है।
