भ्रष्टाचार की CBI जांच के बीच सेंसर बोर्ड के CEO रविंद्र भाकर का तबादला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सेंसर बोर्ड बीते कुछ महीनों से विवादों में हैं। बोर्ड पर से विवादों के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं। अक्टूबर में तमिल अभिनेता विशाल ने सेंसर बोर्ड पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपी गई थी। आरोपों के बाद सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी पर खूब उंगलियां उठी थीं। नई खबर के मुताबिक, बोर्ड के CEO रविंद्र भाकर का तबादला कर दिया गया है।