चंपत राय बोले, "आसमानी और ग्रे कलर के पत्थरों से तैयार होगी रामलला की प्रतिमा"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Zee news
चंपत राय ने बताया कि मूर्ति 5 साल के बालक के बराबर बनाई जाएगी। जिसकी ऊंचाई साढ़े आठ फीट होगी। मूर्ति के प्रारूप के तौर पर 9 इंच से 12 इंच तक के मॉडल बनाए जाएंगे। राम भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन लगभग 30 से 35 फीट की दूरी से होंगे। प्रतिमा इतनी बड़ी होगी कि श्रद्धालु भगवान की आंख और भगवान के चरण अपनी आंखों से देख सकेंगें।
