x

बलूच विद्रोहियों से घबराए चीन और पाकिस्तान, ग्वादर बंदरगाह की जगह कराची बना सीपीईसी का हब

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: istock

बलूच विद्रोहियों के लगातार हमलों से घबराए चीन और पाकिस्तान ने ग्वादर बंदरगाह को चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर का हब बनाने की योजना छोड़ी। चीन करीब साढ़े तीन अरब डॉलर परियोजना पर खर्च करेगा। प्रोजेक्ट में कराची पोर्ट का विस्तार, मछली पकड़ने के लिए अन्य बंदरगाह का निर्माण और 640 हेक्टेयर में व्यापारिक जोन की स्थापना शामिल है। एक पुल भी बनेगा जो कराची बंदरगाह को मनोरा द्वीप समूह से जोड़ेगा।