'सीमा पर सैनिक नहीं बढ़ा रहा चीन': सीडीएस जनरल अनिल चौहान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
पुणे में एनडीए के 144वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में सीडीएस जनरल अनिल चौहान बोले कि चीन की सेना की तैनाती उत्तरी सीमा पर बढ़ नहीं रही, वह उतनी है, जितनी 2020 में थी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर संभव प्रयास कर रही है कि स्थिति न बिगड़े। चौहान ने कहा कि जहां हम 2020 से पहले पेट्रोलिंग करते थे, जिनपर हमारा दावा है, वहां यथास्थिति बनानी होगी।
