चीन बोला- भारत थोप रहा अपनी संस्कृति; 'वसुधैव कुटुंबकम' को अपनी योजना से प्रेरित बताया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन होना है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस बीच G-20 देशों के शीर्ष वार्ताकार सम्मेलन के दौरान जारी होने वाले संयुक्त दस्तावेज को तैयार करने में जुटे हैं। इन बैठकों में चीन और भारत के बीच कई मुद्दों पर असहमति सामने आई है।