चीनी व्यवसायी गुओ वेंगुई को अमेरिका में 83 अरब रुपये के घोटाले में दोषी ठहराया गया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
चीन के व्यवसायी गुओ वेंगुई को अमेरिका के एक अदालत ने अरबों डॉलर के घोटाले में अपने ऑनलाइन फॉलोवर्स को धोखा देने के आरोप में दोषी ठहराया है। गुओ कई अन्य नामों से भी जाने जाते हैं, जिनमें माइल्स गुओ, माइल्स क्वोक और ब्रदर सेवन शामिल हैं। चीनी व्यवसायी को कुल 12 आपराधिक मामलों में से 9 में अदालती सुनवाई के दौरान दोषी पाया गया, जिसमें रैकेटियरिंग, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है।