तवांग के करीब चीनी फाइटर जेट्स तैनात, एलएसी के पास भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Planet Labs PBC, The Warzone
अरुणाचल के तवांग में भारत-चीन सैनिकों की झड़प के बाद चीन ने तवांग से 155 किलोमीटर दूर शिगात्से पीस एयरपोर्ट पर 10 एयरक्राफ्ट तैनात किए गए और चीनी मिलिट्री एक्टिविटीज देखी गई। दूसरी तरफ, भारतीय वायुसेना एलएसी के पास आज से दो दिन तक चलने वाले युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रही है। युद्धाभ्यास में असम के तेजपुर, छबुआ, जोरहाट और बंगाल के हाशिमारा एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट्स शामिल होंगे।
