ओडिशा विधानसभा में कांग्रेस और BJD का प्रदर्शन, सभापति के आसन पर चढ़े विधायक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ओडिशा की विधानसभा में शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियों में शामिल बीजू जनता दल (BJD) और कांग्रेस के विधायकों ने बड़ा हंगामा किया। विधायक गंजाम जिले में शराब कांड को लेकर विरोध जता रहे थे। उन्होंने सदन में नारे लगाए और वेल तक पहुंच गए। हंगामे के दौरान 2 विधायक सभापति के आसन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें मार्शलों ने कड़ी मशक्कत से नीचे उतारा। उस समय आसन पर सभापति सुरामा पाढ़ी थीं।