कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर हमला, बोले- "क्या रावण की तरह 100 मुख हैं?"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
मल्लिकार्जुन खड़गे अहमदाबाद में बोले- "प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉर्पोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। एमएलए चुनाव में, एमपी इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर, क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं?" रविवार को सूरत में जनसभा के दौरान खड़गे ने खुद को अछूत और प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बताया था।
