INS विराट पर कांग्रेस का पलटवार, PM मोदी ने 744 रुपये देकर वायुसेना के विमान को ही 'अपनी टैक्सी' बना लिया
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
इन दिनों जहां BJP INS विराट को लेकर कांग्रेस को घेर रही है वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए गुरुवार को PM मोदी पर इंडियन एयरफोर्स के विमान के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि चुनावी यात्राओं के लिए PM मोदी एयरफोर्स के विमान का खुद की टैक्सी की तरह उपयोग कर रहे हैं. मात्र 744 रुपये देकर आपने वायुसेना के विमान का गलत तरह से इस्तेमाल किया है.
