संसद में लगे अखंड भारत के म्यूरल पर विवाद, नेपाल ने जताई आपत्ति
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Hindu
नई संसद की आर्ट गैलरी में लगा अखंड भारत म्यूरल आर्ट विवादों में है। इस पर नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने आपत्ति जताते हुए सफाई मांगी। दरअसल, अखंड भारत के म्यूरल में नेपाल के कपिलवस्तु और लुंबिनी को भारत का हिस्सा दिखाया गया है। वहीं नेपाल के एक और पूर्व PM केपी ओली ने कहा- प्रधानमंत्री दहल को इसे सुधारने के लिए भारत सरकार से बात करनी चाहिए।