CTV की न्यूज रिपोर्टर कैमरे के आगे बेहोश, लाइव टीवी के दौरान हुआ ये सब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
कनाडा स्थित न्यूज चैनल सीटीवी की युवा पत्रकार Jessica Robb कैमरे पर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान बेहोश होती दिखाई दीं। एंकर के कैमरा कट करने से पहले उन्हें हकलाता हुआ और मौन होकर लड़खड़ाते हुए देखा गया। सीटीवी ने रिपोर्टर के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट साझा करते हुए ट्वीट किया, "रिपोर्टर के बारे में पूछताछ करने वालों को धन्यवाद। जेसिका रॉब अब बेहतर हैं और आराम कर रही हैं।"
