दलाई लामा ने ऋषि सुनक को UK का PM बनने पर दी बधाई, कहा- लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफलता मिले
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Social Media
दलाई लामा ने मंगलवार को ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी तथा लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने में सफल होने की कामना की. दलाई लामा ने सुनक को भेजे पत्र में कहा, ‘‘ पिछले कई दशकों में मैं नियमित तौर पर ब्रिटेन की यात्रा की और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों द्वारा मेरे प्रति प्रदर्शित किये गये स्नेह एवं मैत्री से मैं सदैव आह्लादित रहा.