विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपा संयुक्त ज्ञापन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
मणिपुर के दौरे पर गए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राजधानी इंफाल में स्थित राज भवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके के साथ मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मणिपुर में शांति स्थापित करने की अपील करते हुए एक संयुक्त ज्ञापन भी सौंपा। बता दें, मणिपुर में 3 मई से जारी हिंसा के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग बेघर हुए हैं।