सत्यपाल मलिक को खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली पुलिस ने रोका
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: aaj tak
खबरें हैं कि सत्यपाल मलिक को दर्जनों समर्थकों के साथ दिल्ली पुलिस ने आरकेपुरम थाने में रोका। खाप पंचायतों के प्रतिनिधि थाने के बाहर जमा हुए। मलिक को बिना इजाजत एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से रोका गया था। "2019 पुलवामा हमला गृह मंत्रालय की लापरवाही से हुआ था। पीएम और एनएसए अजीत डोभाल ने उन्हें इस पर चुप रहने को कहा था", इस बयान से वह चर्चा में हैं।
