दिल्ली परिवहन विभाग दे रहा फेसलेस सर्विस, घर बैठे मिलेंगी 33 सेवाएं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस, पता में बदलाव, नए कंडक्टर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट आरसी, एनओसी, परमिट ट्रांसफर, पैसेंजर सर्विस व्हीकल बैज जैसी 33 सेवाएं दिल्ली परिवहन विभाग फेसलेस सर्विस के आधार पर आज से देगा। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आईपी एस्टेट दफ्तर से फेसलेस सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। 33 परिवहन सेवाओं के फेसलेस होते ही दिल्ली के चार एमएलओ दफ्तर सराय काले खां, आईपी एस्टेट, वसंत विहार और जनकपुरी बंद होंगे।
