DMK के ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना HIV से की, बोले- इससे बचना जरूरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उदयनिधि स्टालिन के बाद अब ए राजा ने भी सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सनातन की तुलना HIV और कुष्ठ रोग जैसी सामाजिक कलंक वाली बीमारियों से करनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया