दिल्ली-नोएडा में ED की कार्रवाई, GIP मॉल समेत कंपनी की 291 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली और नोएडा में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने नोएडा सेक्टर 18 स्थित ग्रेंड इंडिया पैलेस मॉल समेत इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड (IRAL) की होल्डिंग कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड से संबंधित 291.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। एजेंसी ने GIP मॉल के एम्यूजमेंट पार्क समेत कुछ दुकानों को अटैच किया है। इसके अलावा रोहिणी के एडवेंजर आईलैंड को भी अटैच किया गया है।