आखिरकार! गोवा में कांग्रेस को लगा झटका, 8 विधायक बीजेपी में शामिल, अब केवल 3 शेष
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dtnext
अब तक केवल कयास लग रहे थे, लेकिन अब गोवा में कांग्रेस को लेकर स्थिति साफ हो गई है। राज्य में पार्टी के 11 विधायकों में से 8 ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके चलते अब 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के अब तीन ही विधायक बचे हैं। केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, राजेश फलदेसाई और रुडोल्फ फर्नांडीस भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में हैं।
