बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर और फैक्ट्री कुर्क, अनुमानित कीमत 100 करोड़
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: news track
अवैध मीट प्लांट संचालन मामले में यूपी के मेरठ में पुलिस ने आज याकूब कुरैशी के घर और फैक्ट्री की कुर्की की। जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ से अधिक है। मामले में याकूब कुरैशी, उसके दो बेटे और पत्नी समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज था। कुरैशी परिवार समेत फरार है। उस वक्त कार्रवाई के दौरान, उनके प्लांट पर मिले अवैध मीट में फंगस लगा था, जो गैरकानूनी ढंग से विदेश भेजा जा रहा था।
