RSS कार्यकर्ता के घर में फेंके गए तीन पेट्रोल बम, दो दिन में चौथा हमला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार शाम को हुई ऐसी एक और घटना में मदुरै में RSS कार्यकर्ता एमएस कृष्णन के घर पर तीन पेट्रोल बम फेंके गए। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इसमें एक अज्ञात शख्स को एक के बाद एक तीन पेट्रोल बम घर के अंदर फेंकते हुए देखा जा सकता है।