शिवसेना के इतिहास में पहली बार दो जगह दशहरा रैली हुईं, शिंदे और ठाकरे ने कही ये बातें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे बोले- शिवसैनिक कटप्पा को माफ नहीं करेंगे। बीकेसी ग्राउंड पर सीएम एकनाथ शिंदे बोले- हमने गद्दारी नहीं, गदर की। वे जनता और हिंदुत्व के साथ गद्दारी कर रहे थे। हमें गद्दार और खोकासुर कहा गया। असल गद्दारी 2019 में हुई। जो गठबंधन बनाया, वो बाला साहेब के विचारों से गद्दारी हुई, हिंदुत्व से गद्दारी हुई। महाराष्ट्र की जनता से गद्दारी हुई।
