फोर्ड ने भारत में भविष्य की योजना से तमिलनाडु सरकार को कराया अवगत, वापसी की तैयारी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारत सरकार की ओर से नई EV नीति घाेषित किए जाने के बाद फोर्ड मोटर्स भारत में अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिए सक्रिय हो गई है। इसको लेकर हाल ही में कंपनी के अध्यक्ष के हार्ट ने फोर्ड की वापसी का संकेत देते हुए अगले कदम का आकलन करने के लिए देश का दौरा किया। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से चेन्नई के बाहर स्थित कारखाने के उपयोग को लेकर बातचीत की है।