पूर्व भारतीय सेनाध्यक्ष ने साझा किया चीन का 'असली नक्शा', कब्जाए गए इलाकों को अलग दिखाया
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर चीन का नक्शा साझा करते हुए उसे वास्तव में वैसा ही बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'आखिरकार किसी को चीन का नक्शा मिल गया, जैसा कि वह वास्तव में है।' चीन के कथित नक्शे में कई रंगों का उपयोग करते हुए लद्दाख और तिब्बत समेत कई क्षेत्रों को उसके कब्जे वाले क्षेत्र के रूप में दर्शाया गया है।