फ्रांस ने उइगरों से जबरन मज़दूरी पर फ़ैशन समूहों के खिलाफ जांच शुरू की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: reuters
फ्रांस ने उन आरोपों की जांच शुरू कर दी है, जिनके तहत चीन में उइगर अल्पसंख्यक के जबरन श्रम से चार फैशन समूहों को फायदा हुआ है। Mediapart investigative website की हालिया प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेरिस में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी अभियोजक के कार्यालय के मजिस्ट्रेट उन दावों की जांच कर रहे हैं कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल हैं या नहीं।