
Image Credit: Pixabay
हमने राफेल सौदे के लिए नहीं चुनी भारतीय कंपनी- फ्रांस सरकार
Shortpedia
Content Teamराफेल सौदे मुद्दे को लेकर मोदी सरकार की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राफेल सौदे पर फ्रांस की मौजूदा सरकार ने बयान दिया है कि राफेल फाइटर जेट डील के लिए भारत के औद्योगिक भागीदारों को चुनने में उन्होनें किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं निभाई है. बता दें, फ्रांस की सरकार के इस बयान से पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रगपति फ्रांस्वा ओलांद ने राफेल सौदे पर बयान दिया था और कहा था कि भारत सरकार की ओर से ही अनिल अंबानी का नाम दिया गया था.